साँवेर की बहू बनी डिप्टी कलेक्टर
साँवेर। विगत शुक्रवार को घोषित हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम में सांवेर की बहू नवोदिता गुप्ता 39 वी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई ।
परिणाम की सूचना मिलते ही परिवार के सांवेर, इंदौर स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, सभी लोग सांवेर की बहू की सफलता से बेहद गौरान्वित थे, नवोदिता ने अपनी स्कूलिंग सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल से तथा मैथमेटिक्स में मास्टर की डिग्री यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ से पुरी की।
नवोदिता ने इसके पश्चात बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर ऑफ इंडिया एनजीओ में कार्य भी किया।
नवोदिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता साथ ही ससुराल पक्ष में पिता विजय गुप्ता सासू मां अनीता गुप्ता को दिया ,की शादी के पश्चात भी उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मदद की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें