अन्न उत्सव कार्यक्रम में पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण

साँवेर। नगर परिषद साँवेर द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत आज अन्न उत्सव के तहत खाद्यान्य के नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं अनाज वितरण का कार्यक्रम जनपद सभागृह में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  दिलीप चौधरी थे मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्ररभु लाल पाटीदार के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया एवं नगरीय क्षेत्र के 423 परिवारों के 1468 नवीन सदस्यों में से 1361 पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण एवं राशन वितरण किया जाएगा ।

कार्यक्रम स्थल पर शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए चुनिंदा हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची व खाद्यन्य सामग्री का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया ।नगर परिषद साँवेर द्वारा इंदौर जिले हेतु आयोजित कार्यक्रम में तुलसीराम सिलावट जल संसाधन मंत्री मध्यप्रदेश शासन के कार्यक्रम हेतु नगर के 55 हितग्राहियों को रविन्द्र नाट्य ग्रह इंदौर हेतु भेजा गया। शेष सभी हितग्राहियों को घर घर जाकर पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा कार्यक्रम में एस डी एम एवं नगर परिषद प्रशासक श्री आर एस मंडलोई, नगर परिषद सी एम ओ श्री प्रभुलाल पाटीदार , जनपद पंचायत सी ई ओ सुश्री कुशुम वर्मा, मंडल महामंत्री भाजपा  संदीप चंगेडिया, पूर्व उपाध्यक्ष न.प.साँवेर जितुराज राठौर पूर्व पार्षद, संतोष गोड़, शोहन चौहान, उपयंत्री संजय मालवीय ,योजना प्रभारी अनुज पाटीदार, ज्ञानसिंह चौहान, विजय बाथ्रा, मनीष वर्मा , कल्लू बाली सहित नगर परिषद स्टाफ , हितग्राहिगण उपस्थित थे।

स्वागत भाषण जनपद सी ई ओ सुश्री कुसुम वर्मा तथा आभार अनुज पाटीदार द्वारा किया गया 

                 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में साँवेर विधानसभा के तीन नेताओ को मिला स्थान

कपड़ा , फुटवियर , जनरल स्टोर एवं बर्तन दुकाने भी अनलॉक