संदेश

कपड़ा , फुटवियर , जनरल स्टोर एवं बर्तन दुकाने भी अनलॉक

 साँवेर। कोरोना के केसों में लगातार जो कमी आई है और धीरे-धीरे जिस तरीके से पूरे प्रदेश को अनलॉक किया जा रहा है, उसी कड़ी में सांवेर भी करीब-करीब पूरा अनलॉक हो जाएगा  अनुविभागीय अधिकारी रविश श्रीवास्तव ने कपड़ा ,जनरल स्टोर ,जूता चप्पल की दुकान एवम बर्तन की दुकानों को भी सप्ताह में 3 दिन की दुकान खोलने की अनुमति आज प्रदान की है ।इससे पूर्व नगर में किराना, स्टेशनरी कृषि संबंधी दुकान , ऑटो गैरेज पहले से ही खुल रहे हैं अब नगर में केवल मुख्य रूप से होटले खुलना बाकी रह गई है आज जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है वह सोमवार बुधवार और शुक्रवार के दिन खुल सकेगी ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में साँवेर विधानसभा के तीन नेताओ को मिला स्थान

 कल रात को जारी हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की सूची में सांवेर विधानसभा से तीन नेताओं को स्थान मिला है ।इनमे  वरिष्ठ भाजपा नेता और उज्जैन नगर के पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी ,खाती समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी और तुलसी सिलावट के कट्टर समर्थक हुकम सिंह सांखला शामिल किए गए। हुकम सिंह सांखला को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिलने से उन नेताओं के अंदर भी आस जगी है जो पिछले उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे कि कहीं ना कहीं सिलावट उन्हें आगे भी संगठन और मंडल में एडजस्ट करवा देंगे। तीनों नेताओं की नियुक्ति पर सोशल मीडिया पर इनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी ।

मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव

सांवेर ।इंदौर जिले के प्रत्येक गांवो को कोरोना से मुक्त करने के उद्देश्य से आज मंत्री श्री तुलसी जी सिलावट जी, जिला अध्यक्ष राजेश जी सोनकर, सांसद श्री शंकर जी लालवानी जी, श्री जयपाल सिंह जी चावड़ा कलेक्टर मनीष सिंह जी जनपद अध्यक्ष भगवान जी परमार  जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी डॉ निशांत खरे जी ने आज  सांवेर में सर्व दलीय बैठक कर मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान की योजना बनाई, जिसमे प्रबुद्ध ग्रामीण जनो के साथ अपने अपने गांव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, दवाइयों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे अन्य विषयों पर निर्णय लिये गए।

अन्न उत्सव कार्यक्रम में पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण

चित्र
साँवेर। नगर परिषद साँवेर द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत आज अन्न उत्सव के तहत खाद्यान्य के नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं अनाज वितरण का कार्यक्रम जनपद सभागृह में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  दिलीप चौधरी थे मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्ररभु लाल पाटीदार के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया एवं नगरीय क्षेत्र के 423 परिवारों के 1468 नवीन सदस्यों में से 1361 पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण एवं राशन वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम स्थल पर शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए चुनिंदा हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची व खाद्यन्य सामग्री का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया ।नगर परिषद साँवेर द्वारा इंदौर जिले हेतु आयोजित कार्यक्रम में तुलसीराम सिलावट जल संसाधन मंत्री मध्यप्रदेश शासन के कार्यक्रम हेतु नगर के 55 हितग्राहियों को रविन्द्र नाट्य ग्रह इंदौर हेतु भेजा गया। शेष सभी हितग्राहियों को घर घर जाकर पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा कार्यक्रम में एस डी एम एवं नगर प...

निकालने के समय पर खेतों में जल रही सोयाबीन, प्राकृतिक आपदा से जमकर हुई बर्बादी

चित्र
  शिप्रा ।  बर्बाद फसल के मुआवजे के इंतजार और चुनावी वायदों से परेशान किसान कोई राहत ना मिलते देख अब खेतों में खड़ी अपनी बर्बाद फसल जलाने को मजबूर है।इधर उपचुनाव में सबसे प्रतिष्ठा पूर्ण मानी जा रही सांवेर विधानसभा क्षेत्र के किसानों का आलम यह है कि सैकड़ों एकड़ में बोई गई सोयाबीन की फसलों का अब तक सर्वे ही नहीं हो सका है।बीते 2 महीने से राहत और सर्वे के इंतजार में परेशान किसानों ने अब अगली जुताई के लिए अपनी-अपनी सपने खेतों में ही जलाना शुरू कर दी है जिससे कि आगामी उपज की तैयारी की जा सके सांवेर कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र के कुल 18500 हेक्टेयर में बोई गई फसल में से अधिकांश हिस्सा पूरी तरह बर्बाद है।सोयाबीन के जिन पौधों में फलियां लगी उनमें भी बीज नहीं आ पाए वर्षा और अत्यधिक वर्षा के दौरान जिन खेतो मैं फसल बची रह गई उनमें भी दाने नहीं आ पाए हैं।ऐसी स्थिति में क्षेत्र के किसानों के लिए उनके खेतों में अनुपयोगी हो चुकी फसल को जलाने अथवा खेतों में ही रौंद देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।क्षेत्र के गांव पिरकराडिया में खेती करने वाले किसान मनोज पटेल बताते हैं कि...

साँवेर की बहू बनी डिप्टी कलेक्टर

चित्र
साँवेर। विगत शुक्रवार को घोषित हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम में सांवेर की बहू नवोदिता गुप्ता 39 वी रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई । परिणाम की सूचना मिलते ही परिवार के सांवेर, इंदौर स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, सभी लोग सांवेर की बहू की सफलता से बेहद गौरान्वित थे, नवोदिता ने अपनी स्कूलिंग सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल से तथा मैथमेटिक्स में मास्टर की डिग्री यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ से पुरी की।  नवोदिता ने इसके पश्चात बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर ऑफ इंडिया एनजीओ में कार्य भी किया।  नवोदिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता साथ ही ससुराल पक्ष में पिता विजय गुप्ता सासू मां अनीता गुप्ता को दिया ,की शादी के पश्चात भी उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मदद की ।

साँवेर से गुड्डू होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

चित्र
साँवेर।आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है सांवेर विधानसभा के लिए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के नाम पर आज अधिकारिक रूप से मुहर लगा दी है। इन उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सबसे अधिक दिलचस्प  इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा है क्योंकि यहां से  से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की सरकार को गिरा दी थी, उनके खासम-खास और वर्तमान कैबिनेट मंत्री चार बार के विधायक तुलसी सिलावट और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू के बीच मुकाबला है प्रेमचंद गुड्डू इससे पहले भी सांवेर के विधायक रह चुके हैं औऱ पहले भी अपने मैनेजमेंट के बल पर कई दिग्गजों को पटकनी दे चुके हैं।  भारतीय जनता पार्टी की ओर से  अभी तक अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है लेकिन शुरू से ही इन दोनों के बीच में मुकाबला माना जा रहा है जब से सांवेर विधानसभा के लिए प्रेमचंद गुड्डू का नाम आया है मुकाबला बराबरी का ही दिख रहा है।