कपड़ा , फुटवियर , जनरल स्टोर एवं बर्तन दुकाने भी अनलॉक
साँवेर। कोरोना के केसों में लगातार जो कमी आई है और धीरे-धीरे जिस तरीके से पूरे प्रदेश को अनलॉक किया जा रहा है, उसी कड़ी में सांवेर भी करीब-करीब पूरा अनलॉक हो जाएगा अनुविभागीय अधिकारी रविश श्रीवास्तव ने कपड़ा ,जनरल स्टोर ,जूता चप्पल की दुकान एवम बर्तन की दुकानों को भी सप्ताह में 3 दिन की दुकान खोलने की अनुमति आज प्रदान की है ।इससे पूर्व नगर में किराना, स्टेशनरी कृषि संबंधी दुकान , ऑटो गैरेज पहले से ही खुल रहे हैं अब नगर में केवल मुख्य रूप से होटले खुलना बाकी रह गई है आज जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है वह सोमवार बुधवार और शुक्रवार के दिन खुल सकेगी ।